Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 18:15

कोलंबो : श्रीलंका ने म्यामां के संघर्षों को लेकर प्रकाशित मुख्य लेख से देश में धार्मिक भावनाएं आहत होने की आशंका के आधार पर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम के ताजा संस्करण को जब्त कर लिया है।
कस्टम विभाग के प्रवक्ता लेसली गामिनी ने बताया, ‘हम श्रीलंका में इस संस्करण की बिक्री की अनुमति प्रदान नहीं करेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि यह लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है।’
उन्होंने बताया, ‘भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम पर टाइम पत्रिका की चार हजार प्रतियों को जब्त कर लिया गया क्योंकि इसके मुख्य पृष्ठ पर एक बयान था जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है।’
पत्रिका के एक जुलाई के अंक में शीषर्क लिखा है ‘बौद्ध आतंकवाद का चेहरा’ जिसमें म्यांमा के बौद्ध भिक्षु ए विराथू पर लेख प्रकाशित किया गया है जिन्होंने मुस्लिमों के विरूद्ध बौद्ध राष्ट्रीय आंदोलन की अगुवाई की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 18:15