Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 20:34
आबुजा : नाइजीरिया के एक चर्च में रविवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए जबकि 41 से अधिक लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्लेट्यू राज्य के पुलिस आयुक्त एम्मानुएल आएनी के हवाले से बताया है कि इस विस्फोट में आत्मघाती हमलावर भी मारा गया।
उन्होंने बताया कि हमलावर चर्च में प्रार्थना करने आए लोगों की भीड़ में शामिल हो गया। रविवार के दिन चर्च में बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना करने पहुंचते हैं।
विस्फोट होते ही दो लोग घटनास्थल पर मारे गए कई अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के चलते चर्च की इमारत ढह गई और कई लोग उसमें दब गए।
पुलिस प्रमुख ने बताया कि घायलों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 20:34