Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 11:41
अबूजा : नाइजीरिया के एक दक्षिणी शहर में विस्फोट के बाद पांच तेल टैंकरों में लगी आग से 30 लोगों की जलकर मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता युशाउ शोएब ने बताया कि पेट्रोल के पांच टैंकरों में आग लग गई। लोग पेट्रोल इकट्ठा करने के लिए दौड़ रहे थे, लेकिन सेना ने उन्हें रोक दिया। वह मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं कर पाए, लेकिन स्थानीय अखबार ने बताया कि 30 लोगों की जलकर मौत हो गई।
पिछले हफ्ते इसी राज्य में इसी तरह की घटना में 200 लोगों की मौत हो गई थी। नाइजीरिया में तेल रिसाव और तेल टैंकर दुर्घटनाओं के समय अक्सर लोग तेल इकट्ठा करने के लिए दौड़ पड़ते हैं जिसका परिणाम दुर्घटनावश लगी आग में बड़ी संख्या में मौतों के रूप में निकलता है। पिछले दशक में इसी तरह की घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 11:41