Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 14:27
लागोस : नाइजीरिया में इनी स्पा तेल पाइप लाइन में तोड़फोड और बाद में आग लग गई जबकि एक आतंकवादी गुट ने इस इलाके में एक हमले की जिम्मेदारी ली है।
इन आतंकवादियों का पिछले कई महीने में पहली बार यह कथित हमला है जबकि उनका तथाकथित नेता दक्षिण अफ्रीका में आतंकवाद के आरोप में सुनवाई की प्रतीक्षा कर रहा है। आतंकवादी गुट द मुवमेंट फॉर द इमैन्सिपेशन ऑफ द नाइजर डेल्टा ने कल पत्रकारों को भेजे गये संदेश में दक्षिण अफ्रीका के हितों को भी हमलों के जरिए नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है क्योंकि उनके नेता हेनरी ओकाह अब भी वहां जेल में बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 19:57