नाइजीरिया ने 100 नाविकों को ट्रेनिंग के लिए भारत भेजा

नाइजीरिया ने 100 नाविकों को ट्रेनिंग के लिए भारत भेजा

अबुजा : अपने तटीय व्यापार पर नियंत्रण करने की दिशा में कदम उठाते हुए नाइजीरिया ने अपने देश से 100 युवकों को समुद्री यात्राओं की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण पाने के लिए भारत भेजा है।

नाइजीरिया के मैरीटाइम एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड सेफ्टी एजेंसी (एनआईएमएएसए) के महानिदेशक जिआकेडे पैट्रिक एकपोबोलोकेमी ने पीटीआई को बताया कि सभी नाविक चेन्नई स्थित एएमईटी यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीटाइम ट्रांसपोर्ट में प्रशिक्षण हासिल करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का लक्ष्य 10 वषरें के भीतर अपने तटवर्ती व्यापार का नियंत्रण अपने हाथों में लेने के लिए नाइजीरिया की सामरिक स्थिति मजबूत करना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 08:50

comments powered by Disqus