Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 09:52
येनागो (नाइजीरिया) : दक्षिणी नाइजीरिया में इतालवी कंपनी एजिप के कर्मियों को ले जा रहे एक पोत पर संदिग्ध जलदस्युओं ने हमला किया । इसमें जान बचाने के लिए पोत से कूदे एक व्यक्ति की डूब जाने से मौत हो गई ।
यह घटना गुरुवार की है जब नाइजीरिया के तेल प्रचुर नाइजर डेल्टा क्षेत्र में बंदूकधारियों ने पोत पर हमला कर दिया । सैन्य कार्य बल के एक प्रवक्ता ने कल इस बात की पुष्टि की कि हमले में एक नाइजीरियाई व्यक्ति की मौत हो गई ।
लेफ्टिनेंट कर्नल ओनयेमा न्वाचुकू ने कहा, एजिप कंपनी के कुछ कर्मियों को ले जा रहे पोत पर संदिग्ध जलदस्युओं ने हमला किया जिसमें एक कर्मी की उस समय मौत हो गई जब वह बचने के लिए पोत से कूद गया और डूब गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 09:52