Last Updated: Sunday, February 3, 2013, 08:58

अबुजा : नाइजीरियाई सुरक्षाबलों ने बोर्नो प्रांत में आतंकवादियों के दो प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया जिनमें कम से कम 17 आतंकवादी और एक सैनिक की मौत हो गई।
बोर्नो प्रांत चरमपंथी संगठन बोको हरम का गढ़ माना जाता है।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में वायुसेना के युद्धक हेलीकाप्टरों की भी मदद ली गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविरों की व्यापक किलेबंदी की गई थी और वहां विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जुटाई गई थीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 3, 2013, 08:58