Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 18:46
अबुजा : उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के एक गांव में संदिग्ध इस्लामी उग्रवादियों ने 44 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने आज बताया कि यह घटना मंगलवार भोर की है लेकिन इलाके की सभी फोन लाइनें कटी होने के कारण इसकी सूचना कल ही सार्वजनिक हो पायी। घटनास्थल सुदूर इलाके में स्थित है।
नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (एनईएमए) के अधिकारी ने बताया कि बोर्नो राज्य के दुम्बा गांव में हमला हुआ है। उग्रवादी संगठन बोको हरम ने यहां अपनी जड़ें जमा ली हैं। पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एनईएमए अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने सभी की हत्या गला काट कर की है जो सेना द्वारा पहले दिए गए बयान के विपरीत है। उन्होंने पहले कहा था कि लोगों की हत्या गोली मारकर की गई है।
उन्होंने कहा कि हत्या का यह तरीका इसलिए अपनाया गया है क्योंकि गोलियों की आवाज से सुरक्षा बल चौकन्ने हो जाते थे। अधिकारी के अनुसार, बोको हरम के संदिग्ध हमलावरों ने हमले में जीवित बचे कुछ लोगों की आंखें निकाल ली हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 18:46