Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 09:02
आबुजा : नाइजीरिया के अशांत मैदुगुरी प्रांत में एक पुलिस मुख्यालय के बाहर आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की मौत हो गई। राज्य के पुलिस आयुक्त बाला हसन ने मृतक संख्या तीन बताई लेकिन ऐसे हालात में अधिकारियों द्वारा मृतक संख्या कम बताना असामान्य बात नहीं है।
उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर और दो नागरिक भी इसमें मारे गए हैं। शहर के एक निवासी का दावा है कि उसने पांच पुलिस वाहनों को बमबारी में मरे लोगों के शव ले जाते देखा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 9, 2012, 09:02