Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 20:38
अबुजा : नाइजीरिया के उत्तरी शहर कानो में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या कम से कम 70 हो गई है, हालांकि आधिकारिक विवरण में यह संख्या काफी कम बताई गई है। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के अनुसार शहर के इबो संगठन के अध्यक्ष तोबियास इदिका और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कल के हमले में 70 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
इदिका ने कहा, ‘‘यात्रियों से खचाखच भरी पांच बसें चलने को तैयार थीं कि उसी समय विस्फोटकों से लदी वोक्सवैगन गोल्फ कार के जरिए टक्कर मारी गई और विस्फोट हो गया। फिलहाल 70 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।’’ उधर, पुलिस आयुक्त मूसा दौरा ने कहा कि सिर्फ 22 लोग मारे गए हैं और 65 घायल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 20:38