नाइजीरिया में एयरटेल ऑफिस पर आत्मघाती हमला

नाइजीरिया में एयरटेल ऑफिस पर आत्मघाती हमला

अबुजा : एक आत्मघाती हमलावर ने भारती एयरटेल की एक नाइजीरियाई अनुषंगी के कानो उत्तरी शहर स्थित कार्यालय पर आज हमला किया। कानो में पुलिस प्रमुख इब्राहिम इदरिस ने कहा, एयरटेल कार्यालय पर हमला करने वाले व्यक्ति को बम फटने से पहले ही मार गिराया गया। आरंभिक सूचना के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने एयरटेल कार्यालय का गेट खोलने की बलपूर्वक कोशिश की। ड्राइवर बाहर निकला और उसने सुरक्षा कर्मियों पर गोली चलाई जिसके बाद उसे मार गिराया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक दूरसंचार कंपनी के दूसरे कार्यालय पर भी हमला किया गया। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर सेना के संयुक्त कार्यबल के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

इससे पहले इस्लामी कट्टरपंथी बोको हराम ने दूरसंचार कंपनियों को निशाना बनाते हुए उनके टेलीफोन मास्ट और कार्यालय बम से उड़ा दिए थे। उनका कहना था कि दूरसंचार कंपनियां उसके सदस्यों को पकड़ने में सुरक्षाबलों की मदद कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 22:05

comments powered by Disqus