Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 19:35
अबुजा : उत्तरी नाइजीरिया के कादुना शहर में एक आत्मघाती कार हमलावर ने रविवार को एक कैथोलिक गिरिजाघर पर हमला किया जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। हमले के समय गिरिजाघर में प्रार्थना सभा चल रही थी।
अधिकारियों ने कहा कि यह विस्फोट कादुना शहर के सेंट रीटा गिरिजाघर में हुआ।
बीबीसी के अनुसार, इस विस्फोट में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
चश्मदीदों ने कहा कि विस्फोट कम से कम एक वाहन से किया गया जो विस्फोटक सामग्री से लदा था और गिरिजाघर की ओर आ रहा था। धमाके के बाद पुलिस और सैनिकों ने गिरिजाघर को घेर लिया। एक चश्मदीद ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब गिरिजाघर में प्रार्थना सभा चल रही थी।
किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस तरह के धमाके आमतौर पर बोको हरम आतंकवादी संगठन द्वारा किए जाते हैं। जून में बोको हरम ने कादुना में तीन गिरजाघरों पर हमले किये थे जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गये थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 19:35