Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 12:11
अबुजा : नाइजीरिया के उत्तरी राज्य प्लेटो में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किये गये हमले में कम से कम 28 लोग मारे गये हैं। अधिकारियों ने कल बताया कि सोमवार को रियोम स्थानीय सरकारी क्षेत्र के तहत प्लेटो में गनवुरी जिले के ग्रामीणों पर बूंदकधारियों ने हमला किया। हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और घरों में आग लगा दिया।
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने डजेक अटाकर, जदीन, लुका और मैरिड के गांवों में घरों और गिरजाघरों में आग लगा दी और ग्रामीणों को पड़ोसी कदुना राज्य भागने के लिए मजबूर कर दिया। हमलावरों द्वारा किये गये हमले में मारे गये गये दो पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गयी है।
एक सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूदास अकपा ने पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है। प्रवक्ता के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया है कि संकट ग्रस्त इलाके में अधिकारियों का एक दल जब गश्त कर रहे थे उस समय हमला किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 12:11