Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 22:24
अबुजा : नाइजीरिया के उत्तरी भाग में कई गांवों पर हथियारबंद डकैतों के समूह ने हमले किए जिसमें कम से कम 27 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
डकैतों ने नाइजीरिया के जामफारा राज्य के मारू क्षेत्र के कई गांवों पर हमले किए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कल हुए हमले करीब तीन घंटे तक चले । डकैतों के समूह ने बिया, गुरू, सबुवार कसुवा और दंसादाउ गांवों पर गोलीबारी की और घरों में डकैती की । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 22:24