Last Updated: Friday, July 13, 2012, 10:35
अबुजा : नाइजीरिया के दक्षिण में पलट चुके एक तेल टैंकर से पेट्रोल निकालने की कोशिश कर रहे कम से कम 200 ग्रामीण टैंकर में हुए जबरदस्त विस्फोट से मारे गए।
दक्षिणी रिवर्स राज्य के एक गांव में तेल का टैंकर सड़क पर फिसल कर पलट जाने से पेट्रोल बहने लगा। इस पेट्रोल को एकत्र करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक टैंकर में विस्फोट हो गया और आग फैल गई जिससे करीब 200 ग्रामीण मारे गए और कई घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 10:35