नाइजीरिया में पांच गवर्नर बर्खास्त - Zee News हिंदी

नाइजीरिया में पांच गवर्नर बर्खास्त

अबुजा : नाइजीरिया की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसने अपने कार्यकाल से अधिक समय तक पद पर बने रहने को लेकर पांच गवर्नरों को बर्खास्त कर दिया है। न्यायमूर्ति वाल्तर ओन्नोघेन ने आज कहा कि बायेल्सा, क्रॉस रिवर, कोगी, अडमावा और सोकोतो प्रांतों के गवर्नरों को मई, 2011 में ही अपना अपना पद छोड़ देना चाहिए था।

 

सत्तारुढ़ दल के ये गवर्नर मई, 2007 में अपने-अपने पदों पर चार साल के कार्यकाल के लिए आसीन हुए थे लेकिन उनका निर्वाचन अमान्य करार दिया गया था। फिर से निर्वाचित होने के बाद उन्होंने वर्ष 2008 में दूसरी बाद गवर्नर की शपथ ली थी।

 

निचली अदालत ने इन पांचों गवर्नरों को यह कहते हुए अप्रैल, 2011 में चुनाव लड़ने से राहत प्रदान कर दी थी कि उनका नया कार्यकाल वर्ष 2008 में शुरू हुआ था न कि 2007 में। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी के लिए भी चार से अधिक साल तक गवर्नर के पद पर रहना असंवैधानिक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 22:29

comments powered by Disqus