Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 22:29
आबुजा : नाइजीरिया के उत्तरी जामफारा प्रांत के एक गांव में बंदूकधारियों ने कम से कम 21 लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता नुहू सालिहू आंका ने बताया कि करीब 12 हथियारबंद हमलावरों ने काबोरो गांव में कल मुखिया और 20 अन्य लोगों की हत्या कर दी। इसे डकैती का मामला बताया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘कई लोगों की हत्या के बाद जब ग्राम प्रमुख ने बंदूकधारियों से गोलीबारी बंद करने को कहा तो उन्होंने उस पर भी गोलियां बरसा दीं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 22:29