Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 13:27
अबुजा : नाइजीरिया के तटीय इलाके के एक बार में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी। इसके अलावा कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इसकी जानकारी दी।
विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के प्रवक्ता कैप्टन सालिसु मुस्तफा ने बताया, "घटना सोमवार रात की है। घटना स्थल पर आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात आठ बजे हेपन हवाईअड्डे के नजदीक की यह घटना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 13:27