Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 10:37
अबुजा : नाइजीरिया में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी। नाइजीरिया के फेडरल रोड सेफ्टी कमिशन (एफआरएससी) के एक अधिकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना योब राज्य के पोटिस्कम-कानो सड़क पर उस वक्त हुआ जब विपरीत दिशा से आ रही दो बस आपस में टकरा गईं।
अधिकारी ने बताया कि इस भिड़ंत के बाद दोनो बसों में आग लग गई जिसमें 29 यात्री मारे गए जबकि नौ अनजान लोग इसमें झुलस गए। यह दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने और तेज रफ्तार की वजह से हुई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 10:37