Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 08:57
कानो : नाइजीरिया के पूर्वी हिस्से में जेल, थाने और एक बैंक पर किए गए हमलों में 25 लोग मारे गए हैं। अदामावा प्रांत के पुलिस प्रमुख मोहम्मद इब्राहीम ने बताया, ‘‘कल गानये में हुए हमलों में 25 लोग मारे गए जिनमें मुख्य कारागार वार्डर, पुलिसकर्मी और एक वरिष्ठ नेता शामिल हैं।’’ बंदूकधारियों ने जेल पर हमला बोल दिया और इससे बड़ी संख्या में कैदी फरार हो गए। हमलावरों ने एक बैंक को लूट लिया।
इन्होंने विस्फोटकों और रायफलों से एक थाने पर भी हमला किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी मारा गया। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बैंक से कितनी रकम लूटी गई है। अदामावा जेल के प्रमुख एंड्रयू बारका ने जेल पर हमले की पुष्टि की है, लेकिन विवरण देने से इंकार कर दिया। गानये प्रांतीय राजधानी योला से करीब 100 किलोमीटर दूरी पर है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 08:57