Last Updated: Friday, April 26, 2013, 22:36
आबुजा : नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में सुरक्षा बलों और कट्टरपंथी संगठन बोको हराम के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 25 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने योबे शहर में एक बैंक में डकैती की और इसके बाद उनकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई।
योबे के पुलिस आयुक्त सानुसी रूफाई ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ में 20 बंदूकधारी और पांच पुलिसकर्मी मारे गए हैं। बैंक से 56,600 डॉलर से अधिक की रकम लूटी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 22:36