Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 09:12
अबुजा : नाइजीरिया के मैदुगुरी में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हरम के संदिग्ध सदस्यों द्वारा किये गये एक हमले में एक भवन निर्माण कंपनी में काम करने वाले एक चीनी नागरिक की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
संयुक्त कार्य बल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सगीर मुसा ने बताया कि आतंकवादियों ने कल एक बाजार में हमला कर एक चीनी श्रमिक और तीन अन्य लोगों को गोली मार दी।
बोरनो के श्रम विभाग के प्रवक्ता बाबाकुरा बुका ने गोलीबारी की इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमला के बाद इस व्यक्ति को फौरन अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना के बाद राजधानी अबुजा स्थित चीनी दूतावास से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। गौरतलब है कि भारतीयों सहित विदेशी नागरिकों को बोको हरम संगठन द्वारा अक्सर निशाना बनाया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 09:12