Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 04:23
अबुजा : नाइजीरियाई राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने परेशानियों से घिरे पुलिस प्रमुख हाफिज रिंगिम को पद से चलता कर दिया। हाल ही में उत्तरी शहर कानो में आतंकी हमलों में एक भारतीय सहित 185 लोग मारे गए थे। एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया कि राष्ट्रपति जोनाथन ने मोहम्मद डी. अबुबाकर को नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 09:53