नाईजीरिया में भड़की हिंसा, 49 लोगों की मौत

नाईजीरिया में भड़की हिंसा, 49 लोगों की मौत

नाईजीरिया में भड़की हिंसा, 49 लोगों की मौतअबुजा : उत्तरपूर्वी नाईजीरिया में हिंसा की दो अलग अलग घटनाओं में रात भर में कम से कम 49 लोग मारे गए। हिंसा की इन घटनाओं में नाईजीरियाई सेना और कट्टरपंथी इस्लामी पंथ बोको हरम के बीच लड़ाई शामिल है।

सोमवार को बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी में सेना और बोको हरम के बीच लड़ाई में कम से कम 24 विद्रोहियों की मौत हो गयी। जबकि बेन्यूए राज्य के योग्बो में हिंसा की एक दूसरी घटना में 25 लोगों की मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेन्यूए में मारे जाने वाले लोगों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं थीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 08:53

comments powered by Disqus