Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 13:50

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को शीत युद्ध के दौर की उपज बताया है और कहा है कि इसे यथासम्भव जल्द से जल्द एक राजनीतिक संगठन के रूप में बदल दिया जाना चाहिए। पुतिन ने कहा, यह बात समझ से परे है कि यह अभी तक क्यों अस्तित्व में है। पुतिन ने कहा कि रूस चाहेगा कि नाटो अपनी वैधानिक गतिविधि के अंदर सीमित रहे और वैश्विक दर्जा प्राप्त करने की कोशिश न करे।
पुतिन ने कहा कि रूस नाटो के विस्तार से लगातार चिंतित है और चिंतित रहेगा। उन्होंने कहा, बातचीत अलग बात है, लेकिन किसी आक्रमण प्रणाली या प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली की हमारी सीमा के पास तैनाती अलग मामला है। पुतिन ने कहा, यह हमारे देश के लिए खतरा है। यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि इस मामले में हमें अपनी रक्षा नीति उसके अनुरूप तैयार करनी होगी, ताकि इन खतरों से निपटा जा सके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:50