Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 19:15
काबुल : अफगानिस्तान ने आज कहा कि नाटो सैनिकों पर हमलों के मामले ने उसने सैकड़ों अफगान सैनिकों को गिरफ्तार किया है या फिर बर्खास्त कर दिया है। अफगानिस्तान ने यह कदम सैनिकों द्वारा नाटो सदस्यों पर गोलीबारी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उठाया है। इन घटनाओं से पश्चिमी देशों की सेना हटाने की योजना में समस्या आने की आशंका है। आधुनिक युद्ध में इस तरह के हमले अभूतपूर्व हैं। अफगान सैनिकों ने इस वर्ष अभी तक 30 बार नाटो सैनिकों पर गोलियां चलाई हैं। इन घटनाओं में कम से कम 45 विदेशी सैनिक मारे गए हैं जिनमें से ज्यादातर अमेरिकी थे।
अमेरिकी अधिकारियों ने लगातार बढ़ रही इन घटनाओं पर चिंता जताई है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने पिछले महीने राष्ट्रपति हामिद करजई से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल जहीर आजमी ने कहा, ‘अभी तक सैकड़ों सैनिकों को गिरफ्तार किया गया है या फिर उन्हें सेना से निकाल दिया गया है।’ जनरल आजमी ने कहा, ‘हमें कुछ लोगों के खिलाफ सबूत मिले हैं और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।’ इस बारे में विस्तृत सूचना मांगने पर जहीर ने न तो संख्या बताई और न ही यह बताया कि कार्रवाई कब की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 19:15