Last Updated: Monday, April 16, 2012, 13:25
ओस्लो : नार्वे में बम और गोलीबारी से नरसंहार करने वाले दक्षिणपंथी अतिवादी ने सोमवार को घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली लेकिन उसने आपराधिक दोष को खारिज करते हुए कहा कि उसने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया था।
आरोपी एंडर्स बेहरिंग ब्रेइविक ने अदालत में सुनवाई के दौरान अधिकारियों के आरोप खारिज किये। गौरतलब है कि नार्वे में 22 जुलाई को हुई इस घटना में 77 लोग मारे गये थे। इस घटना ने इस शांतिपूर्ण देश को स्तब्ध कर दिया था और यूरोप में आतंकवाद का साया मंडराने लगा था। खचाखच भरे अदालती कक्ष में काले रंग के सूट पहने ब्रेइविक की जब हथकड़ियां हटाई गईं तो वह मुस्कुराने लगा। इसके बाद ब्रेइविक ने अभियोजकों और अदालत के अन्य अधिकारियों से हाथ मिलाया।
ब्रेइविक ने अदालत में अपनी पहली टिप्पणी में कहा कि मैं नार्वे की अदालतों को नहीं मानता क्योंकि आप नार्वे की राजनीतिक पार्टियों से अपना आदेश प्राप्त करते हैं जो बहुसंस्कृतिवाद का समर्थन करती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 18:55