Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 06:21
लंदन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन अपने राजनीतिक जीवन के दौरान गुप्त रूप से एक मनोचिकित्सक की सलाह ले रहे थे। यह खुलासा एक किताब में हुआ है।
डेविड रॉब द्वारा लिखी गई ‘द गमशो एंड द श्रिंक’ में बताया गया है कि निक्सन डॉ अर्नोल्ड हत्शनेकर से इंसोमनिया :नींद न आने की बीमारी: और गर्दन दर्द की शिकायतों के लिये उपचार ले रहे थे। इसमें यह भी कहा गया है कि निक्सन करीब 10 सालों तक इस डॉक्टर से सलाह लेते रहे। डेली मेल के अनुसार, ‘यदि यह खुलासा उस समय हुआ होता तो मतदाता कभी एक अस्थिर व्यक्ति को राष्ट्रपति न चुनते।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 13:52