निष्क्रिय हालत में मंडेला, जीवनरक्षक प्रणाली हटाने की सलाह

निष्क्रिय हालत में मंडेला, जीवनरक्षक प्रणाली हटाने की सलाह

निष्क्रिय हालत में मंडेला, जीवनरक्षक प्रणाली हटाने की सलाहजोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला का इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा है कि वह ‘स्थायी रूप से निष्क्रिय हालत’ में हैं। डाक्टरों ने उनके परिवार को एक सप्ताह पहले उनकी जीवन रक्षक प्रणाली हटाने का सुझाव भी दिया था।

26 जून के अदालती दस्तावेजों से पहली बार पता चला है कि गंभीर रूप से बीमार 94 वर्षीय मंडेला मौत के कितने करीब आ गए हैं। वकीलों ने मंडेला की पत्नी तथा तीन बेटियों समेत उनके 15 सदस्यों के परिवार की ओर से कहा कि वह स्थायी रूप से निष्क्रिय हालत में हैं और जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे उनकी सांस चल रही है।
उन्होंने कहा कि मंडेला परिवार को डाक्टरों ने सलाह दी है कि उनकी जीवन रक्षक प्रणाली को हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी तकलीफ को बढ़ाने के बजाय मंडेला परिवार एक बेहद व्यवहारिक संभावना के तौर पर इस विकल्प को तलाश रहा है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने दस्तावेजों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 09:20

comments powered by Disqus