Last Updated: Friday, June 21, 2013, 00:08
काठमांडो : नेपाल में पिछले पांच दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। नेपाली गृह मंत्रालय ने आज बताया कि बीते रविवार से अब तक कम से कम 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 अन्य लापता हैं।
मंत्रालय ने कहा कि दैलेख जिले में ही सात लोगों की मौत हुई है। कालीकोट और दोती में छह-छह लोग मारे गए हैं। हुमला और पालपा में चार चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि अच्छम जिले में तीन लोग मारे गए। कंचनपुर में दो तथा डोलपा एचं रूपेनदही में एक एक व्यक्ति की मौत हुई।
उधर, अंतरिम निर्वाचन सरकार के प्रमुख खिलराज रेगमी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय सरकारी दल ने पश्चिमी नेपाल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 00:08