Last Updated: Friday, March 29, 2013, 10:56
जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत में सुधार हो रहा है। फेफड़े में दोबारा संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 94 वर्षीय मंडेला को बुधवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 1994-1999 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे। मंडेला 27 वर्ष जेल में बीता चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की नीति समाप्ति के बाद वह देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति के प्रवक्ता मैक महाराज ने कहा कि वह अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में हैं। दक्षिण अफ्रीक के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने मंडेला के जल्द ठीक होने की कामना की है। जुमा ने कहा कि हम दक्षिण अफ्रीका तथा दुनियाभर के लोगों से अपील करते हैं कि वे हमारे प्यारे मंडेला तथा उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 10:56