Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 18:34

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के लोकतंत्र के स्तंभ माने जाने वाले और नोबेल पुरस्कार विजेता नेता नेल्सन मंडेला को फेफड़ों के संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हुए आज पांच दिन हो गए हैं और राष्ट्रपति जैकब जुमा ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पिछले शनिवार को 94 वर्षीय मंडेला को दिसंबर के बाद से चौथी बार प्रिटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल उनकी दो बेटियों मकाजेवी तथा जिंदजी एवं पूर्व पत्नी विनी मंडेला ने उनसे अस्पताल में जाकर मुलाकात की।
सरकारी प्रसारण सेवा एसएबीसी पर जुमा ने कहा कि डाक्टर उन्हें मंडेला के स्वास्थ्य की जानकारी दे रहे हैं जिनकी हालत बेहद गंभीर लेकिन स्थिर है। जुमा ने कहा, ‘मैंने उनका इलाज कर रहे डाक्टरों से मुलाकात की। उन्होंने मुझे पूरी जानकारी दी और मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं। मंडेला काफी गंभीर लेकिन स्थिर हालत में हैं । हमें उनकी जरूरत है और मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे साथ होंगे।’ मंडेला को दक्षिण अफ्रीका में लोकतंत्र के पिता बताते हुए जुमा ने कहा कि हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
इस बीच मेडिक्लिनिक हार्ट हास्पिटल के दोनों प्रवेश द्वारों तथा आसपास सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं। मंडेला काफी समय से फेफड़ों में संक्रमण से पीड़ित हैं। वह रोबेन द्वीप पर जब राजनीतिक कैदी थे तभी उन्हें यह समस्या हुई थी। मंडेला को कारावास में क्षय रोग हो गया था। गत मार्च में एक रात को मंडेला की अस्पताल में जांच कराई गई थीं जिसे ‘नियमित जांच’ करार दिया गया था।
मंडेला को आखिरी बार जुलाई 2010 में जोहानसबर्ग में फीफा विश्वकप के दौरान सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं। वह 1994 से 1999 तक देश के राष्ट्रपति रहे। उन्हें रंगभेद की नीति के खिलाफ और लोकतंत्र के लिए संघर्ष का नेतृत्व करने के कारण राष्ट्रपिता माना जाता है।
हालांकि मंडेला ने 2004 में ही सार्वजनिक जीवन से दूरी बना ली थी और वर्ष 2010 के बाद से उन्हें बेहद कम अवसरों पर ही सार्वजनिक रूप से देखा गया लेकिन इसके बावजूद वह दक्षिण अफ्रीकी के एक शीर्ष स्तंभ हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 18:34