नेल्सन मंडेला फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित---Nelson Mandela suffering from lung infection

नेल्सन मंडेला फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित

नेल्सन मंडेला फेफड़े के संक्रमण से पीड़ितजोहानिसबर्ग, : दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोध के प्रतीक एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला बार-बार होने वाले फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित हैं लेकिन उन पर इलाज का असर हो रहा है। यह घोषणा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से की गई।

मंडेला की पत्नी ग्रेसा माशेल ने कहा कि उन्हें इस स्थिति में देखना बहुत दुखद है। मंडेला के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति भवन गत चार दिन से चुप्पी साधे हुए था।

हालांकि राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता मैक महाराज ने आज चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 94 वर्षीय मंडेला की जांच में यह बात सामने आयी है कि वह फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें उचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है और इलाज का उन पर असर हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 18:35

comments powered by Disqus