`नेल्सन मंडेला से मिलने नहीं जाएंगे बराक ओबामा`

`नेल्सन मंडेला से मिलने नहीं जाएंगे बराक ओबामा`

`नेल्सन मंडेला से मिलने नहीं जाएंगे बराक ओबामा` प्रिटोरिया : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने राजनीतिक आदर्श नेल्सन मंडेला से मिलने अस्पताल नहीं जाएंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। इस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जैकब जुमा से बातचीत करने के लिए प्रिटोरिया पहुंचे ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल हालांकि इस मुश्किल दौर में मंडेला के परिवार के साथ समय बिताएंगे।

एक अधिकारी ने कहा, राष्ट्रपति और प्रथम महिला, मंडेला के परिजनों से निजी रूप से मिलकर इस मुश्किल समय में अपने विचार और प्रार्थनाएं साझा करेंगे। उन्होंने कहा, नेल्सन मंडेला की शांति और सहजता को बनाये रखने तथा परिवार की इच्छाओं के कारण वे अस्पताल नहीं जाएंगे। ओबामा ने कल संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें मंडेला के साथ फोटो खिंचाने के मौके की जरूरत नहीं है। ओबामा ने वर्ष 2005 में वाशिंगटन में एक बार मंडेला से मुलाकात थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 16:35

comments powered by Disqus