परमाणु निरशस्त्रीकरण करे उ. कोरिया: अमेरिका

परमाणु निरशस्त्रीकरण करे उ. कोरिया: अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा दिये गये बातचीत के ताजा प्रस्ताव पर उनका देश तभी जवाब देगा जब वह परमाणु निरशस्त्रीकरण की दिशा में ठोस और विश्वसनीय कदम उठायेगा जिसे सत्यापित किया जा सके।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं से कहा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात को लेर बहुत दृढ़ और स्पष्ट है कि उत्तर कोरिया अपनी परमाणु समस्या का आवश्यक तरीके से सत्यापन करने योग्य खात्मा करे। परमाणु निरशस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिये उत्तर कोरिया एक प्रमाणित और विश्वसनीय बातचीत में शामिल हो जिससे परमाणु निरशस्त्रीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाये जा सके। जेन ने उत्तर कोरिया द्वारा बातचीत का प्रस्ताव दिये जाने पर कहा, इसलिये क्या यह उससे अलग है? नहीं हमने अभी तक इसका साक्ष्य नहीं देखा है। यह वह है जिसकी हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका केवल छह पक्षीय प्रक्रिया के तहत उत्तर कोरिया के साथ बातचीत को तैयार है।

जेन ने कहा, यहां मुख्य बात यह है कि उन्हें पूरी तरह से परमाणु निरशस्त्रीकरण के लिये विश्वसनीय कदम उठाने होंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच अंतिम शीर्ष स्तरीय बातचीत फरवरी 2012 में हुई थी। इस बातचीत के फलस्वरूप उत्तर कोरिया मिसाइल और परमाणु परीक्षण स्थगित करने पर सहमत हुआ था जिसके बदले में अमेरिका उसे खाद्यान की सहायता देता लेकिन यह समझौता उस समय रद्द हो गया जब उत्तर कोरिया ने एक लंबी दूरी के रॉकेट का परीक्षण किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 13:36

comments powered by Disqus