परमाणु मुद्दे पर ईरान से वार्ता चाहता है ईयू - Zee News हिंदी

परमाणु मुद्दे पर ईरान से वार्ता चाहता है ईयू



ब्रुसेल्स : यूरोपीय संघ की विदेश नीति मामलों की प्रमुख कैथरीन एस्टन ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर वैश्विक शक्तियों के साथ राजनयिक वार्ता दोबारा शुरू करने का तेहरान को प्रस्ताव दिया।

 

एस्टन ने एक बयान में कहा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूसी संघ, ब्रिटेन और अमेरिका की ओर से मैंने परमाणु मुद्दे पर वार्ता बहाल करने का ईरान को प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में समय और स्थान पर सहमति बनाने की अब जरूरत है।

 

उन्होंने ईरान के प्रमुख परमाणु वार्ताकार सईद जलीली को इस सिलसिले में एक पत्र लिखा है। गौरतलब है कि ईरान के साथ वार्ता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्य देश और जर्मनी का वह प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह वार्ता ठीक एक साल पहले रूक गई थी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 00:05

comments powered by Disqus