Last Updated: Friday, March 30, 2012, 08:48
इस्तांबुल : ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम से संबंधित वार्ता तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में कराना चाहता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप एदरेगन से यह इच्छा व्यक्त की। रेसेप इन दिनों तेहरान में हैं। रेसेप ने कहा कि तुर्की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच सदस्यों एवं जर्मनी और ईरान के मध्य वार्ता की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने कहा कि 13 अप्रैल तिथि निर्धारित की गई है। सालेही ने कहा कि वार्ता की तिथि निर्धारत कर दी गई है, लेकिन स्थान का निर्धारण नहीं हो पाया है। इससे पहले दोनों पक्षों के मध्य पिछली वार्ता जनवरी 2011 में इस्तांबुल में वार्ता हुई थी।
ईरान द्वारा यूरेनियम संवर्धन रोकने से इंकार करने पर संयुक्त राष्ट्र ने उसपर चार चरणों में प्रतिबंध लगाए हैं। ईरान को परमाणु वार्ता शुरू करने के लिए राजी करने के उद्देश्य से इन प्रतिंबधों के तहत यूरोपीय संघ, अमेरिका और कुछ अन्य देशों ने तेहरान से तेल आयात पर रोक लगाने का निर्णय लिया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 14:18