Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 09:04
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने कहा है कि उनके देश के परमाणु कार्यक्रम के बारे में वार्ताओं से जुड़े कुछ देश इस गतिरोध के समाधान के लिए गंभीर नहीं हैं।
राजदूत मोहम्मद खजाई ने कल कहा कि अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों द्वारा ईरान के खिलाफ लगाए गए हालिया प्रतिबंधों से संकेत मिलता है कि वे राजनीतिक कारणों के लिए सार्थक बातचीत करने के इच्छुक नहीं हैं जिससे आगे बातचीत में और गतिरोध उत्पन्न हो सकता है। उनका संकेत सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों और जर्मनी की ओर था।
उन्होंने कहा, ‘इसीलिए हम कह सकते हैं कि हम हमारी बातचीत के नाजुक मोड़ पर हैं।’ पश्चिमी देशों को संदेह है कि ईरान परमाणु हथियार बनाना चाहता है और तेहरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। खाजेई ने हालांकि इस बात से इंकार किया है कि उनके देश पर लगाए गए प्रतिबंधों का खास असर पड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 09:04