पर्यवेक्षकों के सीरिया दौरे पर प्रदर्शन की तैयारी - Zee News हिंदी

पर्यवेक्षकों के सीरिया दौरे पर प्रदर्शन की तैयारी

 

दमिश्क : सीरिया में इंटरनेट कार्यकर्ताओं ने अरब लीग के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में शुक्रवार को सत्ता का विरोध कर रहे सभी लोगों से सड़क पर उतरने को कहा है। सीरिया में सामान्यत: प्रदर्शन शुक्रवार को ही होते हैं। कार्यकर्ता प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक दमन के बावजूद विरोध की अपील कर रहे हैं।

 

मानवाधिकार समूह की रिपोर्ट के अनुसार, अरब लीग के पर्यवेक्षकों द्वारा अपने मिशन में विस्तार किए जाने के बाद कल हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया, जिसका सरकार ने दमन किया और उसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। इंटरनेट कार्यकर्ताओं ने यह अपील रिपोर्ट आने के बाद की है।

 

कार्यकर्ता ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है शुक्रवार को हम स्वतंत्रता चौक तक जाएंगे। ‘सीरिया रेवोल्यूशन 2011’ कार्यकर्ता ने कहा कि हम वैसी ही रैली निकालेंगे जैसी हमने होम्स और हमास में निकाली थीं, हाथ में जैतून की शाखाएं ले कर। ‘सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि हिंसक दमन के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज बुलंद करने का एक भी मौका नहीं गंवाया है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 20:13

comments powered by Disqus