पश्चिमी ताकतों को ‘चुकानी होगी कीमत’: ईरान

पश्चिमी ताकतों को ‘चुकानी होगी कीमत’: ईरान

टोक्यो : ईरान के वित्त मंत्री ने मंगलवार को चेतावनी दी कि परमाणु कार्यक्रम को लेकर उनके देश पर प्रतिबंध की पश्चिमी देशों को ‘कीमत चुकानी’ होगी। उन्होंने मुद्रा के गंभीर संकट को खत्म करने का संकल्प किया।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों ने हाल के वर्षों में तेहरान पर आर्थिक प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं जिससे बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले तेल निर्यात में गिरावट आई है और बेरोजगारी बढ़ी है।

वित्त मंत्री शमसेद्दीन हुसैनी ने कहा कि ये प्रतिबंध ‘आर्थिक युद्ध’ का हिस्सा हैं और चेतावनी दी कि पश्चिमी कंपनियों को नुकसान होगा जबकि ईरान अन्य देशों के साथ व्यापार करेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 22:06

comments powered by Disqus