Last Updated: Friday, May 25, 2012, 12:52
वाशिंगटन : अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर को 33 साल की सजा सुनाए जाने से अमेरिका में गहरी नाराजगी है और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इसे ‘अन्यायपूर्ण तथा अवांछित’ बताया है। साथ ही सीनेट के एक पैनल ने इस्लामाबाद को दी जाने वाली सहायता में कटौती भी कर दी है।
हिलेरी ने अमेरिका के दौरे पर आए न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री मुरे मैक्कली के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम यह मुद्दा उठा रहे हैं और उठाते रहेंगे क्योंकि हमें लगता है कि उनके साथ (पाकिस्तानी डॉक्टर के साथ) जो किया गया है वह अन्यायपूर्ण तथा अवांछित है।’ उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तान सरकार के साथ कई मुद्दों पर कई बार चर्चा कर रहे हैं जो अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण हैं। निश्चित रूप से हम डॉ. अफरीदी के साथ किए गए सलूक पर विचार करेंगे।’
हिलेरी ने कहा कि अमेरिका नहीं मानता कि अफरीदी को दोषी ठहराने का कोई आधार है। उन्होंने कहा, ‘हमें उन्हें दोषी ठहराए जाने पर और उन्हें जो सजा सुनाई गई है उस पर अफसोस है। उन्होंने जो मदद की वह दुनिया के सर्वाधिक कुख्यात हत्यारों में से एक का खात्मा करने में कारगर रही।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 12:52