Last Updated: Friday, May 3, 2013, 21:08

इस्लामाबाद : जम्मू जेल में बंद अपने एक नागरिक पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान ने आज भारत से जेल में बंद सभी पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा, ‘हमें बड़े दुख के साथ पता चला है कि एक जेल में (जम्मू कश्मीर में) उम्रकैद की सजा काट रहे सानुल्ला पर आज सुबह हमला हुआ और उसे गंभीर चोटें आई हैं।’’ चौधरी ने कहा कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने सानुल्ला को देखने के लिए ‘तत्काल राजनयिक पहुंच’ मांगी है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार सुनिश्चित करे कि सानुल्ला को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध हो, मामले की पूर्ण जांच की जाए और नृशंसता के साजिशकर्ताओं को दंड दे।’ चौधरी ने सानुल्ला पर हमले को ‘भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत का स्पष्ट तौर पर बदला’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह निन्दनीय है। सरबजीत पर 26 अप्रैल को लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों ने हमला कर दिया था। इसमें आई गंभीर चोटों के कारण करीब एक हफ्ते तक कोमा में रहने के बाद कल उनकी मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 17:10