पाक में 26/11 की सुनवाई 30 मार्च तक टली

पाक में 26/11 की सुनवाई 30 मार्च तक टली

पाक में 26/11 की सुनवाई 30 मार्च तक टली इस्लामाबाद : मुंबई हमले के आरोपी लश्करे तैयबा के कमांडर जकिउर रहमान लखवी समेत सात पाकिस्तानी संदिग्धों के मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये जाने की वजह से सुनवाई दो सप्ताह के लिये स्थगित कर दी गई।

सूत्रों ने बताया कि सुनवाई 30 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी गई है क्योंकि आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान सोमवार को ड्यूटी पर वापस आ सकते हैं।

मामले में आज कोई सुनवाई नहीं हुई।

एक अन्य घटनाक्रम में मुख्य अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के उस अनुरोध पर अभी तक जवाब नहीं दिया है जिसके तहत मुंबई की प्रस्तावित यात्रा के दौरान पाकिस्तानी न्यायिक आयोग को चार मुख्य गवाहों से जिरह की अनुमति देने का लिखित आश्वासन मांगा गया है।

अली ने कहा, ‘भारत इस मामले में देरी की बात करता है लेकिन अब वह अपना जवाब नहीं देकर देर कर रहा है ।’ उन्होंने कहा, ‘हमने 12 फरवरी को भारत सरकार को लिखा था और हम अब भी उसके जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 19:23

comments powered by Disqus