Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 22:03

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की मीडिया नियामक ने टीवी चैनलों पर कंडोम के एक कामोत्तेजक विज्ञापन के प्रसारण पर आज पाबंदी लगाते हुए कहा कि इस तरह की ‘अनैतिक’ विषय वस्तु को रमजान के पवित्र महीने के दौरान प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। यह विज्ञापन अदाकारा मथीरा पर फिल्माया गया है।
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने इस 50 सेकंड के विज्ञापन के ‘अश्लील’ होने के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद इसपर पाबंदी लगा दी। प्राधिकरण के प्रवक्ता फक्र मुगल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने मीडिया से कहा, पाकिस्तानी चैनलों पर इस तरह के अनैतिक विज्ञापन का प्रसारण और वह भी रमजान के महीने में, गंभीर कार्रवाई की मांग करता है। मुगल ने बताया, टीवी चैनलों ने कंडोम के इस विज्ञापन को प्रसारित नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि यह बहुत अनैतिक है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में इस कंडोम का विपणन अमेरिका की एक गैर लाभकारी संस्था करती है जो परिवार नियोजन और एड्स की रोकथाम के लिए काम करती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 22:03