Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 22:32
लाहौर : पाकिस्तान ने जासूसी के मामले में पांच वर्ष की सजा काट रहे भारतीय कैदी की जेल में मौत के मामले की न्यायिक जांच आरंभ कर दी है। आरोप लग रहे हैं कि जेल में पीट-पीट कर भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई।
चम्बल सिंह की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कोट लखपत जेल के अतिरिक्त अधीक्षक इश्तियाक अहमद ने कहा कि 15 जनवरी को नाश्ता करते समय भारतीय कैदी ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
अहमद ने बताया,‘हम उन्हें जिन्ना अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है।’ आरोप लग रहे हैं और मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सिंह की मृत्यु जेल के कर्मचारियों द्वारा मार पीट करने के कारण हुई है। इन खबरों के बाद अधिकारियों ने मामले में न्यायिक जांच आरंभ की है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट अफजल अब्बास ने सिंह के बैरक में बंद 14 अन्य भारतीय कैदियों के बयान दर्ज किए।
अहमद ने कहा,‘सभी 14 भारतीय कैदियों ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। जेल कर्मचारियों और अन्य कैदियों द्वारा यातना दिए जाने के कोई संकेत नहीं हैं।’ अन्य अधिकारियों ने बताया कि मजिस्ट्रेट सिंह की मौत पर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
जिन्ना अस्पताल के फॉरेन्सिक विभाग के सहायक प्रोफेसर सैयद मुदस्सर हुसैन ने बताया कि सिंह के शव की अटॉप्सी अभी होनी है।
हुसैन ने कहा,‘मौत के कारणों का निर्धारण अटॉप्सी के बाद ही किया जाएगा। अटॉप्सी जल्दी ही होगी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 22:32