`पाक लोकतंत्र को कमजोर कर रहा अमेरिका`

`पाक लोकतंत्र को कमजोर कर रहा अमेरिका`

लंदन : ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने दावा किया है कि पाकिस्तान के कबायली इलाकों में अमेरिकी ड्रोन हमलों से देश में लोकतंत्र को कमजोर करने के साथ ही इनसे लोगों के आतंकवादी समूहों की ओर जाने का खतरा है।

ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म को दिए एक साक्षात्कार में ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शम्सुल हसन ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका लोकतंत्र के बारे में बातें तो बड़ी-बड़ी करता है लेकिन इस दिशा में कार्रवाई कम करता है। उन्होंने कहा, ‘इन सभी ड्रोन हमलों का कुल मिलाकर नतीजा यही रहा है कि आप प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लोकतांत्रिक सरकार को कमजोर करने में योगदान दे रहे हैं।’

हसन ने कहा, ‘क्योंकि लोग लोकतांत्रिक सरकार का मजाक उड़ाते हैं। एक तरफ संसद में ड्रोन हमलों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाता है और कुछ होता नहीं है। अमेरिकी, पाक सरकार की सुनते नहीं हैं और लगातार आपके अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन कर रहे हैं।’ हसन ने इस बात को स्वीकार किया कि ड्रोन हमलों को रोकने में पाकिस्तान के पास करने को बहुत अधिक कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम एकमात्र सुपर पावर से पंगा नहीं ले सकते जो इस समय दुनिया में सबसे ताकतवर है। आप उनसे नहीं लड़ सकते।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 14:55

comments powered by Disqus