पाक सेना लोकतंत्र के प्रति समर्पित : कयानी - Zee News हिंदी

पाक सेना लोकतंत्र के प्रति समर्पित : कयानी



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के शक्तिशाली सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी ने सैन्य तख्तापलट की अटकलों को यह कहते हुए शुक्रवार को भ्रामक करार दिया कि इनका इस्तेमाल ‘असली मुद्दों’ से ध्यान बंटाने के लिए किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत में कयानी ने कहा कि पाकिस्‍तान की सेना लोकतंत्र के प्रति पूरी तरह समर्पित और प्रतिबद्ध है।

 

कयानी की ओर से यह बयान प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की ओर से कल यह चेतावनी देने के बाद आया है कि उनकी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। पाक सेना अध्‍यक्ष ने इस तरह के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया।

 

सेना की ओर से कयानी के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, ‘सेना को अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पूरी तरह से आभास है।’  बयान के अनुसार कयानी ने यह बयान कबायली क्षेत्रों मोहमंद और कुर्रम की सीमा चौकियों का कल दौरा करने के दौरान दिया। गिलानी ने कल अभूतपूर्व रूप से सेना के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उनके सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।

 

हालांकि सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने (कयानी) किसी भी सैन्य तख्तापलट की अटकलों को दृढ़ता से खारिज करते हुए कहा कि यह भ्रामक हैं जिसका इस्तेमाल हौवा खड़ा करने के लिए किया जा रहा है। ताकि असली मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके। लेकिन बयान में असली मुद्दों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

First Published: Saturday, December 24, 2011, 09:50

comments powered by Disqus