पाकिस्तान: परीक्षा में नकल करते पकड़े गए ISI अधिकारी

पाकिस्तान: परीक्षा में नकल करते पकड़े गए ISI अधिकारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के महत्वपूर्ण विभाग राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण में खाली पद भरने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 500 अभ्यर्थी ‘नकल’ करते हुए पकड़े गये जिसमें आईएसआई और खुफिया विभाग के 50 अधिकारी शामिल हैं।

नवाज शरीफ सरकार ने आतंकवाद निरोधक अधिकारियों की भर्ती के नियमों ढील देकर भर्ती पर लगी पाबंदी हटा दी और पिछले सप्ताह हुई प्रवेश परीक्षा में कई सारी गड़बड़ियां हुईं।

‘द न्यूज’ अखबार ने खबर दी कि करीब 500 अभ्यर्थी मोबाइल फोन पर इंटरनेट के जरिये प्रश्नपत्र हल करते हुए पकड़े गये जिसमें 50 की पहचान आईएसआई, आईबी अधिकारियों के रूप में हुई है जिन्होंने लुभावने वेतन के कारण इन पदों के लिए आवेदन किया।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए बने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण में भर्ती के लिए 130 पद तय किये गये थे जिसमें 34 पद अधिकारियों के थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 17:56

comments powered by Disqus