Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 23:23
दहशतगर्दों ने एक बार फिर तैयार कर लिया आतंक का एक बड़ा प्लान। खुफिया सूत्रों की मानें तो देश के दुश्मनों के निशाने पर इस बार ऐतिहासिक सोनपुर मेला है। सारण प्रमंडल होने वाला ये मेला पूरे एक महीने तक चलता है और इस दौरान बिहार के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल से भी लाखों की संख्या लोग यहां आते हैं। लेकिन अब यही मेला बन गया है आतंकियों का टार्गेट।