पाकिस्तान में नाटो के तेल टैंकरों पर रॉकेट से हमला

पाकिस्तान में नाटो के तेल टैंकरों पर रॉकेट से हमला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाली सेना को आपूर्ति के लिए जा रहे तेल टैंकरों के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम नौ तेल टैंकर नष्ट हो गए। जियो न्यूज की रपट के मुताबिक यह हमला बलूचिस्तान के कलात जिले में हुआ।

समाचार पत्र डॉन की रपट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने रॉकेट के जरिए टैंकरों को निशाना बनाया। जिसके चलते टैंकरों में आग लग गई। इस हमले के बाद टैंकर का एक चालक लापता है, इसके अलावा किसी अन्य के हताहत होने की खबर नहीं है। जियो न्यूज की रपट में हालांकि, एक व्यक्ति के मारे जाने की बात कही गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:28

comments powered by Disqus